रवींद्र कुमार मिश्रा की माता स्वर्गीय सरस्वती देवी की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई

रवींद्र कुमार मिश्रा की माता स्वर्गीय सरस्वती देवी की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई।
समाज की उन्नति के लिए कुछ सामाजिक काम करना ही मां के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि: रवींद्र
शिशु मंदिर तुपकाडीह में सांस्कृतिक स्टेज का उद्घाटन
बेरमो: जरीडीह प्रखंड के तांतरी में सीसीएल सीकेएस के कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र कुमार मिश्रा की माता स्वर्गीय सरस्वती देवी की प्रथम पुण्यतिथि उनके आवास पर मनाई गई। सर्वप्रथम उनके आवास पर पूजा अर्चना किया गया, तत्पश्चात सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तुपकाडीह में श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया। क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस दौरान विद्यालय परिसर में उनके बेटे उग्रसेन मिश्रा, सुबोध मिश्रा, रवींद्र कुमार मिश्रा, और प्रवीण मिश्रा के द्वारा नवनिर्मित सरस्वती कामेश्वरी स्मृति मंच का उद्घाटन कर विद्यालय को दिया गया।
रवींद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि मैं अपने माता-पिता की प्रेरणा से समाज में इस तरह के कार्य करता रहा हूं। पूर्व में अपने पिता की पुण्यतिथि पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जैनामोड में एक कमरा निर्माण करवाया था। कहा कि लोगों का प्रोत्साहन और आशीर्वाद मिलते रहेगा तो आगे भी सामाजिक कार्यों को बढ़-चढ़कर में करता रहूंगा।