“रन फॉर ड्रग फ्री झारखंड” थीम पर आधारित मैराथन रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया

गुमला जिले में मादक पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध जागरूकता सप्ताह के अवसर पर “रन फॉर ड्रग फ्री झारखंड” थीम पर आधारित मैराथन रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली युवाओं ने भाग लिया। समाज कल्याण एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जागरुकता दौड़ में जिले के लगभग 200 से अधिक युवा वर्ग ने भाग लिया। इस दौड़ में युवकों ने 10 किलो मीटर की रेस लगाई वहीं बालिकाओं ने 5 किलो मीटर की रेस लगाई । इस दौरान अधिकारियों ने भी दौड़ में भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर सोमनाथ लकड़ा, द्वितीय स्थान पर सुदर्शन उरांव एवं तृतीय स्थान पर रामविलास पासवान
वहीं बालिका वर्ग में प्रथम पुष्पा कुमारी प्रथम द्वितीय आरती कुमारी एवं तृतीय मंजू कुमारी विजेता घोषित की गई।
इस मौके पर विजेताओं को अधिकारियों के द्वारा पुरस्कृत कर उन्हें सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि नशीले पदार्थों का सेवन शरीर के लिए अत्यंत हानिकारक है, इनसे बचाव से ही स्वास्थ्य समाज का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने जिले वासियों से अपील की कि अपने एवं अपने परिवार के बेहतर भविष्य के लिए अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान दे ,नियमित दौड़ एवं एक्सरसाइज करें एवं नशीले पदार्थों के सेवन से खुद को बचाएं।।