रघुबीर प्रजापति का घर टूटा, 22 परिवार बेघर, स्वयंसेवी संस्था के प्रधान सचिव शशांक शेखर ने उपायुक्त की दी जानकारी
गढ़वा/कांडी: कांडी प्रखंड के सरकोनी पंचायत निवासी रघुबीर प्रजापति का घर प्रशासन ने कोर्ट के आदेश पर जेसीबी से तोड़ दिया। इस कार्रवाई से रघुबीर प्रजापति समेत 22 परिवार पूरी तरह बेघर हो गए हैं। सभी परिवार इस समय पंचायत के सरकारी विद्यालय में शरण लिए हुए हैं, जहाँ छोटे-छोटे बच्चों से लेकर महिलाओं और बुजुर्गों तक को एक ही कमरे में गुजर-बसर करना पड़ रहा है।
परिवारों की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय है। इनके पास कहीं और घर बनाने के लिए कोई जमीन भी नहीं है। ग्रामीणों ने एकजुट होकर इन परिवारों का साथ दिया है और सरकार से मांग की है कि पीड़ितों को तत्काल सरकारी जमीन उपलब्ध कराई जाए तथा आंबेडकर आवास योजना के तहत आवास प्रदान किया जाए।
विद्यालय में शरण लिए पीड़ित परिवार के पास पहुंचे स्वयंसेवी संस्था के प्रधान सचिव शशांक शेखर ने कहा कि उन्होंने घटना की पूरी जानकारी गढ़वा उपायुक्त को दी है और त्वरित मदद का आग्रह किया है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वे पीड़ित परिवारों के साथ उपायुक्त एवं राज्य सरकार के संबंधित मंत्री से मिलकर इस मामले को प्रमुखता से उठाएंगे। शशांक शेखर ने तत्काल राहत के तौर पर मौके पर ही राशन की व्यवस्था भी करवाई।
इस अवसर पर संस्था के सदस्य सत्यकाम विश्वकर्मा, अनुज सिंह, पंचायत प्रतिनिधि मुखिया सुबोध वर्मा, उपमुखिया रानी देवी, ग्रामीण मंदिरका मेहता, राजेश्वर मेहता, महेंद्र मेहता, प्रवेश मेहता, राजन प्रजापति सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। पीड़ित परिवार समेत मौजूद सभी लोगों ने प्रशासन और सरकार से पीड़ित परिवारों को राहत व पुनर्वास उपलब्ध कराने की मांग की।

