डीसी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति जून 2025 तिमाही की बैठक संपन्न,पलामू सांसद व वित्त मंत्री भी रहे मौजूद
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति जून 2025 तिमाही की बैठक हुई।इसमें मुख्य रूप से छत्तरपुर विधायक सह वित्त मंत्री राधा कृष्णा किशोर,पलामू सांसद विष्णु दयाल राम,एलडीएम सहित अन्य उपस्थित रहे।समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में उपायुक्त ने किसान क्रेडिट कार्ड,प्रधानमंत्री जनधन योजना,प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना,सुरक्षा बीमा योजना जीवन ज्योति योजना,डेयरी लोन,पोल्ट्री फार्मिंग सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की।इस दौरान जिले के सभी बैंक प्रबंधकों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में बैंक की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है।उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को मिले इसके लिए प्रशासन के साथ-साथ बैंकों को भी सक्रिय होकर कार्य करने की आवश्यकता है।
बैठक में छत्तरपुर विधायक सह वित्त मंत्री ने जून तिमाही की बैठक इतनी विलंब से होने के कारणों की जानकारी ली।इसके साथ ही उन्होंने अगली बार से बैठक को तय समय में रखने पर बल देने की बात कही।इसके अलावे कृषि की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि वित्तिय वर्ष 2025-26 में कृषि का जो लक्ष्य है वो 8.34 प्रतिशत है।यह संतोषजनक नहीं है।इसमें सुधार लाने को लेकर सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को कार्य करने की आवश्यकता है।वहीं इस विषय पर पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने पिछले वित्तिय वर्ष के उपलब्धि की जानकारी की मांग की ताकि तुलनात्मक समीक्षा की जा सके।
एमएसएमई में स्थानीय लोगों को ऋण प्रदान कर उनको अधिकाधिक लाभान्वित करें:विधायक सह मंत्री
बैठक में माननीय मंत्री ने सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम(एमएसएमई)की समीक्षा की।इस दौरान उन्होंने एमएसएमई के तहत किस बैंक के द्वारा किस फर्म को सबसे अधिक ऋण प्रदान किया गया है,क्या वह स्थानीय है कि नहीं से संबंधित पूरी जानकारी ली।इस दौरान बताया गया कि सबसे अधिक ऋण एक्सिस बैंक के द्वारा कुल 6 करोड़ रुपये की प्रदान की गयी है साथ ही बताया गया कि एमएसएमई वित्तिय वर्ष 2025-26 में प्राप्त लक्ष्य 65739 लाख रुपये के विरुद्ध 35504.85 लाख रुपये की उपलब्धि प्राप्त की गयी है।माननीय मंत्री ने दिए गये ऋण के आउटकम की भी समय-समय पर समीक्षा किये जाने पर बल दिया।इसी क्रम में उन्होंने सीडी रेशियो की भी समीक्षा की।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,अटल पेंशन योजना में एनरोलमेंट बढ़ाने की दिशा में कार्य करें:सांसद
बैठक में पलामू सांसद श्री राम ने पीएमजेजेबीवाई,पीएमएसबीवाई और एपीवाई के तहत विभिन्न बैंकों द्वारा किये जा रहे एनरोलमेंट की जानकारी ली।इस दौरान उन्होंने पाया कि बंधन बैंक द्वारा पीएमजेजेबीवाई,पीएमएसबीवाई में शून्य एनरोलमेंट किया गया है।इसी तरह इंडसइंड बैंक द्वारा भी अपेक्षित प्रगति नहीं की गयी है।उन्होंने एलडीएम को उपरोक्त तीनों योजनाओं का प्रचार-प्रसार आमजनों के बीच कराने की बात कही।इसी तरह सांसद ने पीएम कुसुम योजना के तहत भी अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने पर बल दिया।
केसीसी के लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र निपटायें:उपायुक्त
उपायुक्त ने विभिन्न बैंकों द्वारा केसीसी से संबंधित आवेदन पर हुई कार्रवाई की समीक्षा की।इस दौरान उन्होंने सभी बैंकों को केसीसी से संबंधित लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया।
उन्होंने जेएसएलपीएस के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उपलब्ध कराए जाने वाले बैंक लिंकेज के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी बैंक प्रतिनिधियों को इस पर विशेष ध्यान देने की बात कही साथ ही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत बैंकवार दिये गये लक्ष्य के तहत लाभुकों को उपलब्ध कराए गए ऋण की समीक्षा करते हुए बैंक प्रतिनिधियों को प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत कार्य संपन्न कराने का निर्देश दिया।इसी तरह वार्षिक साख योजना की उपलब्धि, साख जमा अनुपात की उपलब्धि, पीएम मुद्रा ऋण योजना की उपलब्धि,झारखंड राज्य कृषि ऋण माफी योजना की समीक्षा की गयी।बैठक में उपरोक्त के अलावे चतरा सांसद प्रतिनिधि,एलडीएम अशोक कुमार श्रीवास्तव,डीडीएम नाबार्ड शालीन लकड़ा,आरबीआई के प्रतिनिधि समेत विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।.

