राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कल्याणपुर स्थित गोपीनाथ सिंह महिला महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई।

गढ़वा:–राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कल्याणपुर स्थित गोपीनाथ सिंह महिला महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ संजुक्ता सिंह द्वारा माल्यार्पण कर स्वामी विवेकानंद जी की चित्र पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक डॉ अनिता तूफानी के द्वारा छात्राओं को संबोधित किया गया। इस मौके पर छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया।
इस मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी डॉ अर्चना कुमारी, प्रो एस एन राय, डॉ कविता कुमारी, प्रो नेलन तिर्की, प्रो ज्योति सिंह,प्रो सुनील पाल, प्रो मनोरमा, प्रो रांभा पाल मुकेश कुमार, रामाशंकर सिंह,गौतम सिंह छात्रा स्नेहा केशरी,सृष्टि कुमारी, जूही कुमारी, पुष्पा कुमारी सहित कई छात्राएं उपस्थित थे।