राष्ट्रीय कुराश चैंपियनशिप में जौहर दिखाएंगे संत मरियम स्कूल के खिलाड़ी
राष्ट्रीय कुराश चैंपियनशिप में जौहर दिखाएंगे संत मरियम स्कूल के खिलाड़ी
संवाद: पंजाब राज्य के लुधियाना शहर में दिनांक 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक राष्ट्रिय कुराश चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें संत मरियम स्कूल के हर्षित केसरी सीनियर नेशनल कुराश चैंपियनशिप में अपना जौहर दिखाएंगे । पलामू जिला से 36 खिलाड़ियों ने नेशनल कुराश चैम्पियनशिप में ट्रायल दिया था जिसमें हर्षित केसरी का चयन झारखंड राज्य कुराश संघ के द्वारा किया गया। मौके पर संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव ने हर्षित को विजय का तिलक लगा कर शुभकामनाएं देते हुए कहा आत्मविश्वास और जुनून को इस कदर बढ़ाओ ख़ुद को इस दुनियां का बेहतरीन खिलाड़ी बनाओ । खेल हर लोग खेलते लेकिन जो अपनी मातृभूमि की शान को बढ़ाने के लिए खेलता है वही खिलाड़ी कहलाता है। मेरा आशीर्वाद है पंजाब राज्य से झारखंड राज्य के लिए पदक जीत कर लाओ।मौके पर संत मरियम स्कूल के शारीरिक शिक्षक सुमित बर्मन के साथ शिक्षक शिक्षिकाएं मौजुद थे।
