“राँची नगर निगम का अतिक्रमण पर एक्शन: स्कूलों के बाहर और लोआडीह चौक से हटाए गए ठेले-गुमटी”
राँची नगर निगम की इनफोर्समेंट टीम के द्वारा वार्ड नंबर 12, स्थित कार्मेल स्कूल, संत फ्रांसिस स्कूल व असीसी स्कूल के मुख्य गेट एवं चहारदीवारी पर दुकानों/ठेला इत्यादि के द्वारा किए अतिक्रमण को हटाया गया। साथ ही साथ पुराने लोआडीह चौक से लेकर हाइटेंशन ग्राउंड अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया, जिसके तहत् अस्थाई संरचनाओं को तोड़ा गया एवं ठेला/गुमटी एवं अन्य सामान भी जब्त किया गया।

