प्रखंड स्तरीय SBI लाइफ के द्वारा कराया गया क्यूज़ कंपटीशन परिक्षा

प्रखंड स्तरीय SBI लाइफ के द्वारा कराया गया क्यूज़ कंपटीशन परिक्षा
खरौंधी : प्रखंड में रविवार को उच्च विधालय खरौंधी में एसबीआई लाइफ के द्वारा कराया गया क्यूज़ कंपटीशन एग्जाम। प्रखंड के सभी विद्यालय से आये हुए छात्र-छात्राओं का एग्जाम शिक्षक के उपस्थिति में लिया गया. खरौंधी एसबीआई मित्र रंजीत कुमार पासवान ने प्रखंड के सभी विद्यालय में जाकर पहले रजिस्ट्रेशन कराया उसके बाद 31 दिसंबर रविवार को सभी विद्यार्थियों का परीक्षा संपन्न कराया. खरौंधी एसबीआई मित्र रंजीत कुमार पासवान ने बताया कि एग्जाम लेने का उद्देश्य है कि प्रखंड के बच्चे कभी भी कंपटीशन एग्जाम में नहीं बैठे हुए थे, इसलिए आगे आने वाले कंपटीशन एग्जाम में कैसे क्या होता है उसी को लेकर एसबीआई के द्वारा क्यूज़ कंपटीशन एग्जाम कराया गया। जिसमें प्रखंड के लगभग सभी विद्यालय के बच्चों का उपस्थिति बहुत ही अच्छा रहा. इस एग्जाम में उपस्थित कक्षा 8, 9 ,10 के छात्र-छात्राएं थे। साथ ही एग्जाम ले रहे एसबीआई मित्र रंजीत कुमार ने बताया कि इसका परिणाम जल्द ही एग्जाम में बैठे बच्चों के बीच प्रकाशित किया जायेगा और वैसे विद्यार्थी जो एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन करेंगे उनको एसबीआई के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
इसके साथ ही स्काई कंप्यूटर सेंटर के संचालक संतोष कुमार यादव ने बताया कि वैसे विद्यार्थी जो इस एग्जाम में प्रथम द्वितीय और तृतीय आएंगे उनको कंप्यूटर क्लास निशुल्क कराया जाएगा. इस एग्जाम उपस्थित शिक्षक श्रीकांत यादव, संतोष यादव ,संतोष कुमार राम ,सुदामा शाह, उदय प्रताप देव, जितेंद्र कुमार, लालू कुमार पासवान, सोबरन, पिंटू प्रजापति सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।