प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की मासिक बैठक संपन्न

प्राइवेट स्कूल असोसिएसन की मासिक बैठक की गई!
पाटन (पलामू ): प्राइवेट स्कूल एसोशिएशन कि मासिक मीटिंग विरेन्द्र प्रसाद के अध्यक्षता में रविवार को मॉर्डन पब्लिक स्कूल सगालीम मे आयोजित कि गई जिसमें के डी स्कूल किशुनपुर के निदेशक नन्दन कुमार एवं सिंचू कुमार निदेशक सनराइज स्कूल मझिंगाव ने प्राइवेट स्कूल एसोशिएशन कि सदस्यता ग्रहण किया।
आज के मीटिंग में विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया और शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर कार्य क्रम करने केलिए दिनांक 08/09/24 निर्धारित किया गया जिसमें सदस्य स्कूलो से दो दो शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए निर्णय लिया गया।
आज के मीटिंग में प्राइवेट स्कूल एसोशिएशन के अध्यक्ष विरेन्द्र प्रसाद, मिडिया प्रभारी मनोज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष नारेन्द्र वर्मा उप सचिव रविन्द्र कुमार, संरक्षक बब्लू गुप्ता एवं संदिप मिश्रा, सचिव विमल कुमार सिंह, राजु मेहता, दयानंद कुमार, राजेश प्रजापति, विशाल कुमार, रविशंकर कुमार, उप मिडिया प्रभारी संजय पाल, सिंचु कुमार, मिराज अंसारी, कोषाध्यक्ष विरेन्द्र गुप्ता, एवं नन्दन कुमार आदि निदेशको ने भाग लिया।