“पलामू: सतबरवा के रबदा पंचायत में बेखौफ बालू माफिया, प्रशासन की अनदेखी से राजस्व को चूना”
झारखंड राज्य के पलामू जिले मुख्यालय अंतर्गत सतबरवा प्रखंड के पंचायत रबदा के ग्राम परहिया टोलि अवस्थित औरंगाबाद नदी से जिला खनन विभाग के उदासीनता के कारण इन दिनों क्षेत्र में बेखौफ अवैध बालू का कारोबार जोर शोर से चल रहा है। जिसकी सूधी लेने वाला कोई नहीं है। ऐसा नहीं है की यह धंधा कोई नया शुरु हुआ है। पहले भी बालू का अवैध कारोबार चल रहा था। प्रशासन के डर से इस काम को बालू माफिया अल सुबह छह बजे तक करते थे। उसके बाद दिन भर इस काम को बंद कर देते थे। इधर कुछ दिनों से दिन भर बालू लदा ट्रैक्टर राँकी कला, सलैया ,राँकी खुर्द,तुमबागड़ा, पिपरा बकोरिया ँ सहित आस पास के क्षेत्र में दौड़ते हुए नजर आ जाएंगे। वहीं औरंगाबाद नदी से दिन भर जगह जगह बालू निकालते हुए ट्रैक्टर भी आपको मिल जाएंगे। बालू की अवैध कमाई से जहां बालू माफिया मालामाल हो रहे हैं वहीं सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है।

