पलामू पाइपलाइन सिंचाई योजना का शिलान्यास, दो वर्षों में पूरी होगी ₹456.62 करोड़ की परियोजना
पलामू पाइपलाइन सिंचाई योजना का शिलान्यास मनिका विधानसभा के विधायक रामचंद्र सिंह ने विधिवत पूजा पाठ तथा फीता काटकर शिलान्यास किया तथा पौधा रोपण किया इस योजना की लागत ₹456.6261 करोड़ है और इसे दो वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य है। यह परियोजना पलामू जिले के सतबरवा, मनिका चैनपुर, प्रखंडों के किसानों को लाभ पहुंचाएगी। योजना का उद्देश्य किसानों की बारिश पर निर्भरता को कम करना और पाइपलाइन के माध्यम से खेतों तक सिंचाई का पानी पहुंचाना है, जिससे सूखे की समस्या से निजात मिलेगी)
सिलन्यास के अवसर पर विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा मेरा सपना 1995 से था जो आज पूरा हुआ जहां किसानों को राहत मिलेगी वहीं पर औरंगा नदी नही बांध नहीं जाएगा और ना ही किसान विस्थापित होंगे किसी भी किसान या ग्रामीणों, उन्होंने बताया कि इस योजना से किसानों को अब वर्षा के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा सभी तालाब आहार को भी पानी उपलब्ध करा जाएगा।
प्रोजेक्ट मैनेजर चंद्रकांत शंकर ने बतलाया कि फिलहाल तीन प्रखंड को पानी सप्लाई किया जाएगा साथ ही छोटे-बड़े तालाब आहार को भी पानी से लबालब किया जाएगा ताकि आने वाले समय में किसानों को सिंचाई करने में असुविधा ना हो।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि प्रमोद यादव मीडिया प्रभारी अमित कुमार अरुण प्रसाद पिंटू मामा रोशन शुक्ला सचिन तिवारी रामलाल तिवारी माधव तिवारी विश्वनाथ पासवान विजय बहादुर रामस्वरूप धनंजय तिवारी भोला पांडे जितेंद्र पांडे वीरेंद्र बिहारी यादव दरोगी यादव विधायक प्रतिनिधि मनिका तथा सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

