पलामू के गोदाम में अनाज की कालाबाजारी का खुलासा, एसडीओ सुलोचना मीणा ने गोदाम को किया सील

पलामू जिले के पड़वा प्रखण्ड के लोहड़ा में स्थित गोदाम को सदर एसडीओ सुलोचना मीणा के नेतृत्व में सील किया गया। मालूम हो कि पड़वा गोदाम से ही पड़वा प्रखण्ड एवं नावाबाजार प्रखण्ड क्षेत्र के डीलरों को अनाज उपलब्ध कराया जाता है। बताया जाता है कि पड़वा गोदाम से बड़े पैमाने पर अनाज की कालाबाजारी की गई है।