शांति पूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने हेतु पाटन पुलिस एवं SSB जवानो ने निकाला फ्लैग मार्च

शांति पूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने हेतु पाटन पुलिस एवं SSB जवानो ने निकाला फ्लैग मार्च!

पाटन (पलामू ): आगामी विधान सभा चुनाव शान्ति पूर्वक संपन्न कराने हेतु पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत क्रिटिकल बूथ ग्राम लोईँगा,नौडीहा,एवं किशुनपुर में गुरुवार को पाटन थाना पुलिस और चुनाव कराने आए हुए SSB के बल के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाला। पाटन पुलिस एवं SSB के सेंट्रल पुलिस बल ने कहा कि क्षेत्र के हर क्रिटिकल मतदाता बूथ एवं क्षेत्र मे फ्लैग मार्च निकाला गया है। और मतदाताओं से अपील कि गई है कि आगामी विधानसभा चुनाव मे 13 नम्बर को शांति पूर्वक मतदान करे। पाटन पुलिस एवं SSB पुलिस बल के जवानो के द्वारा हर बूथ पर पैनी नजर रहेगा। मतदाता अपने मतदान को निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर , अपने सभी बूथ सेंटर पर पहुंचकर अपना मतदान अवश्य करें। इस मौके पर पाटन थाना प्रभारी लाल जी किशनपुर ओपी के एएसआई प्रभात किरण सहित एसएसबी पुलिस बल के पदाधिकारी एवं जवान शामिल रहे।

You may have missed

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

error code: 500 error code: 500