शांति पूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने हेतु पाटन पुलिस एवं SSB जवानो ने निकाला फ्लैग मार्च
शांति पूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने हेतु पाटन पुलिस एवं SSB जवानो ने निकाला फ्लैग मार्च!
पाटन (पलामू ): आगामी विधान सभा चुनाव शान्ति पूर्वक संपन्न कराने हेतु पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत क्रिटिकल बूथ ग्राम लोईँगा,नौडीहा,एवं किशुनपुर में गुरुवार को पाटन थाना पुलिस और चुनाव कराने आए हुए SSB के बल के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाला। पाटन पुलिस एवं SSB के सेंट्रल पुलिस बल ने कहा कि क्षेत्र के हर क्रिटिकल मतदाता बूथ एवं क्षेत्र मे फ्लैग मार्च निकाला गया है। और मतदाताओं से अपील कि गई है कि आगामी विधानसभा चुनाव मे 13 नम्बर को शांति पूर्वक मतदान करे। पाटन पुलिस एवं SSB पुलिस बल के जवानो के द्वारा हर बूथ पर पैनी नजर रहेगा। मतदाता अपने मतदान को निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर , अपने सभी बूथ सेंटर पर पहुंचकर अपना मतदान अवश्य करें। इस मौके पर पाटन थाना प्रभारी लाल जी किशनपुर ओपी के एएसआई प्रभात किरण सहित एसएसबी पुलिस बल के पदाधिकारी एवं जवान शामिल रहे।
