पिकअप वाहन चोरी मामले को लेकर आज सुबह पांच बजे से जाम हैं पांकी – मेदिनीनगर मुख्य पथ
पिकअप वाहन चोरी मामले को लेकर आज सुबह पांच से बजे जाम हैं पांकी – मेदिनीनगर मुख्य पथ
पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के सगालीम निवासी दिनेश कुमार सिंह का जनरेटर लदा पिकअप वाहन चोरी होने और पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह पांच बजे से ही पांकी – मेदिनीनगर मुख्य पथ जाम कर दिया है। सड़क जाम होने के कारण सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। रांची जाने वाली बस भी जाम में फंस गया है। पांकी पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। मगर आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम स्थल पर एसपी को बुलाने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि चोरी की घटना के 24 घंटे के बाद भी पुलिस द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया। सगालिम बाजार , सगालीम बस स्टैंड और चांदो पेट्रोल पंप तरहसी मोड़ पर जाम किया गया है। सगालिम में मेडिकल दुकान छोड़ सभी दुकान बंद है।
