पांकी के तेतराई पंचायत के मुखिया राजेंद्र पांडे के पहल पर तेतराई में लगा तिरंगा स्ट्रीट लाइट
पांकी के तेतराई पंचायत के मुखिया राजेंद्र पांडे के पहल पर तेतराई में लगा तिरंगा स्ट्रीट लाइट
पांकी प्रखंड के मुखिया संघ अध्यक्ष सह तेतराई पंचायत के मुखिया राजेंद्र पांडे उर्फ जितेंद्र पांडे के द्वारा सोमवार की संध्या लगभग 8 बजे तिरंगा स्ट्रीट लाइट का विधिवत उद्घाटन पूजा अर्चना के पश्चात फीता काटकर किया गया, इसके पश्चात मुखिया के हाथों स्ट्रीट लाइट का मुख्य स्विच ऑन कर इसकी शुरुआत की गई ,स्विच ऑन होते ही पूरे तेतराई मुख्य बाजार की सड़क तिरंगे की रोशनी से जगमग हो गया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोग खुशी से झूम उठे। उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात मौके पर मौजूद लोगों के संबोधन में मुखिया राजेंद्र पांडे एवं उप मुखिया मोहम्मद इकबाल अंसारी ने बताया कि पंचायत के विकास के साथ सुंदरीकरण की दिशा में यह कदम बढ़ाया गया है, आगे भी पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से इस तरह के कार्य किए जाएंगे, उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से यह योजना बेहद आवश्यक था व लोग लंबे समय से इस योजना की मांग कर रहे थे जिसे आज पूरा किया गया।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मौके पर उप मुखिया के अलावे वार्ड सदस्य रेखा देवी, प्रतिमा देवी ,अंशी देवी, आरती देवी ,उमेश प्रसाद गुप्ता ,राजा सिंह ,बाबूलाल राम कंचन देवी, अशोक शर्मा , शंभू गुप्ता, रमेश कुमार ,बिकेश गुप्ता समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।