पानी की टंकी पलटने से मजदूर की मौत
-पिछले दिनों रमकंडा प्रखंड क्षेत्र के बरवा गांव निवासी मार्टिन पन्ना का पुत्र अरुण पन्ना का दुर्जन गांव में सड़क निर्माण के समय मजदूरी करते समय पानी का टंकी पलटने से मौत हो गया था इसके बाद इसकी जानकारी जिला परिषद उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव को हुई आज वे मृतक अरुण पन्ना के घर गए और पूरे परिवार को ढांढस बंधाया उन्होंने पूरे परिवार को आश्वासन दिया कि वह हर हाल में पूरी तरह से सहयोग करेंगे इस बात की जानकारी देते हुए जिप उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने बताया कि अरुण पन्ना घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था लेकिन रोड में काम करते समय पानी से भरा टंकी के पलटने से उसकी मृत्यु हो गई उसके मृत्यु के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है उन्होंने कहा कि उपाध्यक्ष होने के नाते और उस क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य होने के नाते उस परिवार के साथ हर समय कंधा से कंधा मिलाकर चलूंगा हम डीडीसी को आवेदन लिखे हैं आवास, मां को पेंशन और पूरे परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए तथा सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार और ट्रैक्टर मालिक पर करवाई किया जाए।
