“पांडू थाना क्षेत्र में जानलेवा हमला, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार”
सिटी न्यूज़ पांडू पांडू थाना अंतर्गत महु गांवां गांव निवासी कृष्णा राम पिता राम प्रसाद राम राम प्रसाद राम पिता स्वर्गीय हरिकेश राम ने दोनों मिलकर गांव के ही श्याम बिहारी राम को जान करने के नियत से मार करजख्म कर दिया गया इसकी सूचना पाकर पांडू थाना प्रभारी विगेशकुमार राय ने दलबल के साथ पहुंच कर दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मेदिनी नगर भेज दिया गया जिसकी कांड संख्या 76 /2025 दिनांक 23/9/025अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है गिरफ्तार अभियुक्त एवं जख्मी श्याम बिहारी राम का फोटो सिटी न्यूज़ राम पूजन सिंह पांडू


