नवादा के कृष्णानगर में महादलितों के 80 घर जलाए जाने पर झारखंड क्रांति मंच की मांग

0

नवादा के कृष्णानगर में महादलितों के 80 घर जलाने वालों के खिलाफ एससी अत्याचार की धाराओं में कठोर कार्रवाई करे बिहार सरकार: झारखण्ड क्रांति मंच

20 सितंबर 2024(मेदिनीनगर)
झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने आज मेदिनीनगर में प्रेस बयान जारी कर बिहार के नवादा जिले के कृष्णानगर में 80 महादलित परिवार के घरों में जमीन माफिया नन्दू पासवान को आगे कर दबंगों द्वारा आग लगाकर जलाने की बर्बर व अमानुषिक घटना की कड़ी निन्दा करते हुए कहा है कि बिहार समेत एनडीए शासित सभी राज्य विधि व्यवस्था फेल होने से दलितों के लिए यातनागृह में तब्दील हो गये हैं।
जारी बयान में उन्होंने कहा है कि मुफस्सिल थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर मुसहर व रविदास परिवार के अत्यंत गरीबों के घरों व झोपड़ियों में आग लगाकर उनके दैनिक जीवन के समस्त उपभोग की वस्तुओं,तीस के लगभग जानवरों,पैसों समेत सभी सामग्रियों को जलाने की घटना से उपजी व्यथा का शिकार होकर एक व्यक्ति की मौत ने बिहार में कई नरसंहारों की भयावह याद को ताजा कर दिया है। निश्चित रूप से मानवता के खिलाफ ऐसे जघन्य व बर्बर अपराध बिहार में गुंडाराज व जंगलराज की पुष्टि करते हैं,बिना राजनीतिक संरक्षण के इतना बड़ा अपराध संभव नहीं है।
बयान में उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राम मंदिर की दलित सफाईकर्मी युवती के साथ बार-बार सामूहिक दुष्कर्म समेत मध्य प्रदेश आदि एनडीए शासित राज्यों में दलितों के साथ बलात्कार समेत अन्य उत्पीड़न की बढ़ती घटनाएं गंभीर चिंता का विषय है।हम देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री श्री जीतन राम मांझी व बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार से बिहार के आगजनी प्रभावित गांव का शीघ्र दौरा कर मुआवजा समेत राहत कार्य चलाने व घटना के सभी दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई हेतु त्वरित कदम उठाने की मांग करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *