निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप सिंह नामधारी के लिए उनकी पत्नी निर्मल रसना ने मांगे वोट

76 डालटनगंज चैनपुर भंडरिया विधानसभा क्षेत्र के मेदिनीनगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बेलवाटिका, नवाटोली, नई मोहल्ला में निर्दलीय प्रत्याशी श्री दिलीप सिंह नामधारी की पत्नी निर्मल रसना नामधारी ने दिलीप जी के लिए वोट मांगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि 13 नवम्बर 2024 को क्रमांक संख्या 15 पर अंकित सिलाई मशीन छाप पर मुहर लगाकर दिलीप जी को विजयी बनाएं।