नीलगाय से बचाव के लिए लगाया गया करंटयुक्त तार बना मौत का कारण, एक की मौत, दूसरा बाल-बाल बचा
मेराल । थाना क्षेत्र के गोंदा गांव में सब्जी की खेती को नीलगाय से बचाने के लिए खेत के चारों तरफ लगाया गया विद्युत प्रवाहित नंगा तार की चपेट में आने से मंगलवार की सुबह में एक अधेड़ की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि मृतक का बड़ा भाई बाल बाल बच गए। जानकारी के अनुसार गोंदा गांव में लाईन होटल के बगल में सब्जी की खेती को नीलगाय से बचाने के लिए विद्युत प्रवाहित नंगा तार लगाया गया था, जिसकी चपेट में झूमेलवा टोला के नंदू कुशवाहा 45 वर्ष की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि मृतक का बड़ा भाई लोकी महतो बाल बाल बच गए। लकी महतो के अनुसार दोनों भाई एक साथ लाइन होटल से चाय पीकर खेत के रास्ते अपने घर जा रहे थे। खेत के रास्ते पर लगाया गया नंगा तार को देखकर मैं झुक कर पर हो गया परंतु मेरा छोटा भाई नंदू तार में फंस कर गिर पड़ा और तड़पने लगा जिसे देखकर आसपास से एक डंडा लाकर तार को तोड़ दिया परंतु तब तक देर हो गई थी। बता दे की सोमवार को हुई वर्षा से जमीन गिला था और नंदू विद्युत प्रवाहित पतला नंगा तार पर ही गिर गया जिससे उसके शरीर में करंट लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और खेत के चारों तरफ लगाए गए पतला नंगा तार का विरोध विरोध करते हुए मुआवजा की मांग करने लगे। खबर लिखे जाने तक मेराल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लिया तथा शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया
