मुख्यमंत्री से मिल कर अविनाश ने दी नवरात्र की शुभकामना
मुख्यमंत्री से मिल कर अविनाश ने दी नवरात्र की शुभकामना
दुर्गा पूजा के बाद समाज को मिल सकता हैं बड़ा तोहफा ,सीएम ने दिया संकेत
मेदिनीनगर : झारखंड माटी कला बोर्ड के निर्वतमान सदस्य सह संत मरियम आवासीय विद्यालय के चैयरमैन अविनाश देव ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की . मुलाकात के दौरान श्री देव ने मुख्यमंत्री श्री सोरेन को अंगवस्त्र पुष्पगुच्छ देकर नवरात्र की शुभकामना दी .श्री देव ने सीएम के साथ हुई मुलाकात को सकारात्मक बताया ,कहा कि राज्य के विकास के साथ साथ मुख्यमंत्री समाज के विकास को लेकर गंभीर हैं .दुर्गा पूजा के बाद कुछ ठोस निर्णय लेने का संकेत सीएम ने दिया हैं .सीएम से हुई मुलाकात के बाद अविनाश देव ने कहा कि गुरुजी के दिवंगत बाद सीएम श्री सोरेन पर पार्टी के बड़ी और बढ़ी हुई जवाबदेही है,ऐसे में हमारी कोशिश है पार्टी के विस्तार और मजबूती में भी हम सभी मिल कर महती भूमिका निभाये , ताकि दिशोम गुरुजी का संघर्ष जिंदा रहे और गुरुजी के सपनों का झारखंड नित्य नए आयाम सीएम हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में गढ़ा जाये .

