“मोहनपुर औद्योगिक क्षेत्र में श्रद्धा और उत्साह से मनी विश्वकर्मा पूजा”
गिरिडीह जिले के मोहनपुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में टफकॉन टीएमटी ,मोंगिया स्टील, सलूजा गोल्ड, कार्बन रिसोर्सेज,बालमुकुंद TMT, चैतू साव,शिवम् सिसकॉन रोलिंग मिल,अतिवीर, स्वाति कोण कास्ट ,लाल स्टील,गोरखनाथ,शैल पुत्री,डीवीसी परिसर सहित कई प्रतिष्ठान में शिल्प देव भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा ,फोटो व मूर्ति स्थापित कर श्रद्धा और उल्लास के साथ पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर टफकॉन टीएमटी कंपनी के निदेशक सूरज कुमार, मोंगिया स्टील के हरमिंदर सिंह मोंगिया सहित कई निदेशकों ने सभी कर्मचारियों, श्रमिकों और उपस्थित अतिथियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा श्रम, कौशल और सृजनशीलता के प्रतीक हैं। उनकी कृपा से ही उद्योग और विकास का मार्ग प्रशस्त होता है।
पूजनोत्सव के उपरांत भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रमिकों, स्थानीय लोगों और कंपनी से जुड़े अधिकारियों ने प्रसाद ग्रहण किया। पूरे कार्यक्रम में भक्तिमय माहौल रहा और औद्योगिक क्षेत्र में उत्सव जैसी रौनक देखने को मिली।
निदेशक सूरज कुमार ने कहा कि यह परंपरा श्रमिकों और उद्योग जगत के बीच एकता और सहयोग की भावना को और मजबूत करती है। मौके पर मौजूद लोगों ने भी विश्वकर्मा पूजा को श्रम के प्रति सम्मान और औद्योगिक प्रगति का प्रतीक बताया। दिनभर मोहनपुर औद्योगिक क्षेत्र जश्न और उत्साह से सराबोर रहा।

