मोदी 400 नहीं, 500 पार करेंगे; पूर्व मुख्यमंत्री का दावा
मध्य प्रदेश की पूर्व CM और भारतीय जनता पार्टी की महिला नेता उमा भारती ने बड़ा दावा किया है. उमा भारती ने कहा कि पीएम मोदी जिन मुद्दों पर खड़े हैं, वे भारत अघाड़ी द्वारा प्रस्तुत नहीं किए गए हैं.
ये मोदी के खिलाफ एकता है, मोदी के विचारों के खिलाफ एकता नहीं है. मुझे लगता है कि इस चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा साफ हो जाएगा. पीएम मोदी 400 सीट नहीं बल्कि 500 पार करेंगे।
उमा भारती ग्वालियर पहुंचीं, जहां उन्होंने जयविलास पैलेस जाकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धांजलि दी और उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस वक्त मैं पूरी तरह से ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ हूं. मैं वादा करती हूं कि मैं उन्हें जीवन भर अपने माता-पिता की कमी महसूस नहीं होने दूंगी। मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया में एक महान भविष्य देखती हूं।”
इससे पहले भी उमा भारती ने कांग्रेस पर निशाना साधा था. उमा ने कहा कि देश आजाद हो गया है, लेकिन सोनिया गांधी और राहुल गांधी अभी भी खुद को महारानी और राजकुमार समझते हैं। दोनों भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर हैं। कांग्रेस ने अतीत में ऐसी गलतियां की हैं, जिनके बारे में अब बात करने लायक भी नहीं है।
