मेराल थाना चौक में संगीतमय श्रीराम कथा का तीसरा दिन
मेराल थाना चौक दुर्गा पूजा पंडाल में संगीतमय श्रीराम कथा के तीसरे दिन बुधवार की रात्रि में कथावाचक धीरूभाई जी महाराज द्वारा अयोध्या नरेश राजा दशरथ जी के यहां जन्मे भगवान प्रभु श्री राम जी एवं तीनों भाइयों भरत लक्ष्मण शत्रुघ्न के जन्मोत्सव का कथा सुनाया गया। जैसे ही कथा के माध्यम से भगवान राम के जन्म हुई पंडाल में उपस्थित सभी श्रद्धालु खड़े होकर ताली बजाते हुए जय जयकार करने लगे। इसके बाद कथावाचक धीरूभाई जी महाराज ने बधाई गीत गाया तो सभी श्रद्धालु भगवान के जन्म की खुशी में झूमते रहे। कथा के दौरान महाराज जी ने सनातन धर्म में संस्कार और संस्कृति से जुड़े कई प्रसंग को सुनाया और सभी को अपने घर परिवार में बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा देने की बात कही। इस अवसर पर फ्रेंड्स क्लब दुर्गा पूजा कमेटी के संरक्षक डॉ दीपक यादव अध्यक्ष संतोष चंद्रवंशी द्वारिका प्रसाद लल्लू प्रसाद सत्येंद्र जायसवाल सत्यनारायण महतो उदय कुमार संजय प्रसाद रामप्रवेश गोवर्धन विश्वकर्मा सहित अनेकों महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल थे।

