मेराल रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ युवक का शव, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

 

गढ़वा चोपन रेल खंड के रेलवे ट्रैक पर मेराल रेलवे स्टेशन से पश्चिम सोहबरिया गांव के पास एक युवक का शव मिला।शव की पहचान मेराल थाना क्षेत्र के लातदाग गांव निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र राजेश उर्फ पप्पू सिंह,उम्र करीब 32 वर्ष के रूप में किया गया।थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि शनिवार के सुबह मेराल के स्टेशन मास्टर द्वारा रेलवे ट्रैक पर शव होने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच रेलवे पुलिस को सूचना देने के बाद शव को कब्जे में लिया। पुलिस द्वारा आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद अंतिम क्रिया के लिए शव को राजेश के परिजनों को सौंप दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार राजेश एवं उसकी पत्नी के बीच शुक्रवार के शाम तू तू मै मैं हुआ था, जिसके बाद उसकी पत्नी अपने मायके सोहवरिया गांव चली गई थी। राजेश भी अपना ससुराल जाने के लिए घर से निकाला था,लेकिन अगले दिन शनिवार को उसका शव रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ।