मेराल पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, चोरी के मामले में दो आरोपियों को जेल भेजा”
मेराल पुलिस बुधवार को अलग अलग मामलों में दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त चोरी की घटना में रमना थाना क्षेत्र के हारादाग गांव निवासी छोटू चौधरी उर्फ जितेंद्र कुमार चौधरी 21 वर्ष एवं गिरफ्तार वारंटी थाना क्षेत्र के ओखरगड़ा गांव निवासी रेयाज अंसारी पिता कसमुद्दीन अंसारी है। दोनों अभियुक्त को पुलिस गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त छोटू चौधरी पर मेराल थाना कांड संख्या 67/24 के तहत मामला दर्ज किया गया है। विदित हो कि 31 मार्च 2024 में अकलवानी गांव के रोहित कुमार के घर रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना का अंजाम दिया गया था। जिसमें रोहित कुमार के द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने आवेदन दिया गया था जिस पर पुलिस कार्रवाई करते हुए अनुसंधान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले हारादाग गांव निवासी छोटू चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

