धुरकी पुलिस ने अलग अलग मामलों में काफी दिनों से फरार तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर भेजा जेल
धुरकी पुलिस ने अलग अलग मामलों में काफी दिनों से फरार तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर भेजा जेल
धुरकी प्रतिनिधि//गढ़वा धुरकी थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो व्यक्ति—बसंत साव (उम्र लगभग 43 वर्ष, पिता रामकेश साव) और नारायण साव (उम्र लगभग 55 वर्ष, पिता कौलेश्वर साव)—ग्राम कदवा उर्फ लिखनी धौरा, थाना धुरकी, जिला गढ़वा के निवासी हैं। इन दोनों के खिलाफ G.R-1919/17 मामले में न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था। वहीं, तीसरे आरोपी जितेंद्र साव (उम्र लगभग 37 वर्ष, पिता कामेश्वर साव), ग्राम भंडार, थाना धुरकी, जिला गढ़वा निवासी हैं, जिनके खिलाफ Electricity Act के अंतर्गत मामला संख्या 67/2024 (C) में वारंट जारी था।थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने बताया कि तीनों आरोपी गिरफ्तारी के डर से काफी दिनों से फरार चल रहे था और लगातार पुलिस की पकड़ से बचने की कोशिश कर रहे थे। थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीनों को उनके गांव से विधिवत गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। प्रभारी ने बताया कि फरार वारंटियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, ताकि न्यायालय से जारी वारंटों का शीघ्र निष्पादन हो सके। थाना प्रभारी ने कहा कि कानून से बचने की कोई भी कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

