मेराल प्रखंड की समस्याओं पर विधायक प्रतिनिधि ने जताई नाराज़गी, विधायक ने डीसी को दिया निर्देश
मेराल प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर लालमोहन ने पंचायत समिति सदस्यों के बैठक में अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी को अवगत कराया। जिस पर क्षेत्रीय विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने गढ़वा उपायुक्त दिनेश कुमार यादव को पत्राचार कर पारित प्रस्ताव को अविलंब क्रियान्वयन कराने की बात कही। विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर लालमोहन द्वारा मुख्य रूप से प्रखंड मुख्यालय को स्वच्छ,सुंदरीकरण सुरक्षा सहित बेरोजगारी कम करने, रोजगार के अवसर सृजन जैसे प्रमुख मांग रखे थे। विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर लालमोहन का कहना है कि 6 माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर क्षेत्रीय विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी से मिलकर शिकायत किया है। इस पर विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने उपायुक्त दिनेश कुमार यादव को पत्राचार कर पारित प्रस्ताव को अविलंब क्रियान्वयन कराने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि सभी प्रस्ताव जनहित में लाए गए हैं इस पर विभाग को पहल कर कार्य करना चाहिए। विलंब या लापरवाही करने पर मामले को संबंधित मंत्री और विधानसभा में सत्र चलने के दौरान मामले को उठाने का भी आश्वासन दिया है।विधायक प्रतिनिधि डॉ लाल मोहन ने पंचायत समिति की बैठक में प्रखंड परिसर में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण हुए लगभग 7 वर्ष हो गए उसको चालू न कर बगल में ही दूसरा शौचालय बनाया गया जिसे भी अब तक चालू नहीं होने से ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल पा रहा है उसको तत्काल चालू करने तथा बस स्टैंड जैसे भीड़ भाड़ वाले स्थान पर शौचालय/पेशाब घर बनवाने, प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा शौचालय बनाने पर विभाग से अब तक राशि की भुगतान नही होने पर उन्हें भुगतान कराने प्रखंड परिसर स्थित मध्य विद्यालय के बच्चों को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चाहर दिवारी का निर्माण करने, स्कूल परिसर की ओर से छोटे एवं बड़े दर्जनों गाड़ियों का आवागमन खाद्यान्न ढुलाई किया जाता है। मुख्य सड़क के किनारे प्रखंड के चारदीवारी के पास दुकान का निर्माण करने, सब्जी बाजार के लिए स्थान सुनिश्चित करने, बस स्टैंड पर टैक्सी स्टैंड का जगह चयनित करने, प्रखंड के सभी पूर्व एवं वर्तमान जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, दुकानदार, वाहन चालक एवं मालिक के साथ साथ सभी राजनीतिक दल के लोगों को आमंत्रित कर उनके विचारों और समस्याओं के स्थाई समाधान की योजना बनाने जैसे मुख्य मांग शामिल है। उन्होंने कहा कि अगर प्रस्तावित प्रस्ताव पर अमल नहीं होता है तो आगे बाध्य होकर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।

