भाकपा जिला सचिव रूचिर तिवारी ने किया स्काईलाइन इंफ्रावेंचर्स का उद्घाटन।
स्काईलाइन इंफ्रावेंचर्स का उद्घाटन आज पांकी रोड के श्री रामपथ में जिला सचिव सह डालटेनगंज विस के पूर्व विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी ने किया मौके पर इसके प्रोपराइटर प्रणव कुमार तिवारी उपस्थित थे उन्होंने बताया कि इसके तहत घर का नक्शा
इंटीरियर डिज़ाइन पासिंग नक्शा इंजीनियरिंग कंसल्टेंट कॉस्ट एस्टीमेशन वैल्युएशन एवं
वास्तु संबंधी काम किया जाऐगा। जिला सचिव श्री तिवारी ने बताया कि आज की युवाओं को इस क्षेत्र में भी रोजगार की तरफ कदम आगे बढ़ाना चाहिए । पलामू जैसे क्षेत्र में इस प्रकार के निर्माण कार्य से संबंधित कार्यालय खुलने से लोगों को जिनके पास समय का अभाव रहता है उनके लिए स्काईलाइन इंफ्रा वेंचर्स का खुलना बहुत ही अच्छा बात है। मौके पर उद्घाटन कार्यक्रम में संदीप तिवारी,आनंद दुबे, सचिता तिवारी, सत्यनारायण तिवारी, श्याम कांत तिवारी, आनंद तिवारी, श्यामलाल तिवारी , राजीव पांडे सहित कई लोग थे।

