मेराल: मुखिया रामसागर महतो ने घासी व मुसहर परिवारों की समस्याएं सुनीं, त्वरित समाधान का दिया भरोसा
मेराल पूर्वी पंचायत के मुखिया रामसागर महतो ने बुधवार को घासी टोला तथा मुसहर परिवारों के बीच में पंचायत सचिव और वार्ड सदस्यों के साथ बैठक आयोजित कर उनकी समस्या सुन कर त्वरित निष्पादन का दिया भरोसा। जिसमें मुशहर एवं घासी परिवार के लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया इसके साथ ही बैठक में सरकारी योजनाओं के लाभ से लोगों को जोड़ने के लिए सभी परिवार के लोगों को सूची तैयार करने का निर्णय लिया गया। बैठक के बाद मुशहर व घासी परिवार के सदस्यों के समस्याओं के बारे में उनके घर घर जाकर अवगत हुए। इसके बाद उनके समस्याओं पर वीडियो सतीश भगत और सीओ जसवंत नायक से मिलकर इनके समस्याओं का निदान करने का निर्णय लिया गया। बैठक के अंत में सभी जन प्रतिनिधि व पंचायती राज्य विभाग के प्रियंका कुमारी वीडियो व सीओ से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत कराया। इस पर पदाधिकारीयो ने वोटर आईडी कार्ड आधार कार्ड बैंक खाता खुलवाने के लिए जनप्रतिनिधियों को सलाह दिया। इस अवसर पर पंचायत सचिव राधा कुमारी पंचायती राज्य विभाग के प्रियंका कुमारी वार्ड सदस्य विनोद चौधरी देव कुमार राम देवब्रत मेहता अरविंद कुमार विनेश कुमार सहित मुशहर व घासी परिवार के लोग उपस्थित थें।



