“मेराल में रैयती भूमि पर जबरन कब्जा, विरोध करने पर इसराइल अंसारी और पत्नी से मारपीट”
मेराल चरका पत्थर निवासी इसराइल अंसारी ने अपने रैयती भूमि पर भू माफिया द्वारा जबरन कब्जा करने तथा मारपीट करने के संबंध में थाना को आवेदन देकर न्याय के लिए गुहार लगाया है। दिए गए आवेदन के अनुसार इसराइल अंसारी ने आरोप लगाया है कि मेरे भूमि पर जबरन जेसीबी मशीन से मुनीर अंसारी अंबार अंसारी गुड्डू अंसारी शाहिद अंसारी दानिश अंसारी फरीद अंसारी ने मेरे जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर गढ़ा खोद रहे हैं इस दौरान मना करने पर मुझे तथा मेरी पत्नी को मारपीट कर पत्नी का जेवर छीनते हुए गाली गलौज किया। जबकि यह भूमि मेरा है। इसराइल अंसारी ने थाना प्रभारी से उक्त भूमि के मामले में जांच कर उचित करवाई करने का मांग किया है।
