मेदिनीनगर के गांधी मैदान में 27-28 सितंबर को डांडिया नाइट, तैयारियाँ जोरों पर
मेदिनीनगर शहर के गांधी मैदान में 27 और 28 सितम्बर को होने वाली डांडिया नाइट कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है । पलामू चैंम्बर ऑफ कॉमर्स महिला की अध्यक्षा प्रियंका सिंघानिया, आरती आनंद ,संध्या जायसवाल समेत सभी महिला सदस्यों ने स्थल का निरीक्षण किया । वही पलामू चैंम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आंनद शंकर समेत चैंम्बर ऑफ कॉमर्स के सभी सदस्यों ने भी स्थल का जायजा लिया इसमें बाहर से डांडिया लेकर नहीं जाना है वहीं खरीदना है ।मतलब टोटली विजनेस है नया भी अगर किसी के पास है तो अपने साथ लेकर जाने का अनुमति नहीं है अंदर जाकर पचास रूपये का स्टिक खरीदना है सबको
बिहार झारखंड पलामू न्यूज़
पप्पू कुमार गुप्ता

