माता शबरी की कथा हमें सच्ची भक्ति और समर्पण की शिक्षा देती है

माता शबरी की कथा हमें सच्ची भक्ति और समर्पण की शिक्षा देती है।

पलामू जिले मुख्यालय अंतर्गत सतबरवा प्रखंड के रबदा पंचायत ग्राम चेतमा जतरा मेला टांड़ मे दिन सोमवार को माता शबरी जयंती सह भुईयां परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पलामू के पूर्व सांसद प्रत्याशी प्रभात भुईयां हुए शामिल जहां पर प्रभात भुईयां माता शबरी के छायाचित्र व दशरथ मांझी के छायाचित्र पास दीप प्रज्वलित कर व प्रसाद चढ़ाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। वहीं उन्होंने बताया कि भगवान श्री राम को रास्ता दिखाने वाला माता शबरी थी वहीं इस अवसर पर भुईयां परिवार की ओर से अतिथियों को फूल मालाओं के साथ अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया।
जहां पर व्यास परशुराम भुईयां माता शबरी व श्री राम के विषय में चर्चा करते हुए गीत संगीत का आयोजन किया। वहीं कार्यक्रम के अध्यक्ष सीताराम भुईयां ने बताया कि राम ने शबरी के प्रेम से अभिभूत होकर उनसे आशीर्वाद दिया और उनसे कहा कि वह जो चाहे मांग ले। शबरी ने केवल भगवान राम के प्रति शुद्ध भक्ति की प्रार्थना की। राम ने उसे आशीर्वाद दिया और इस दर्शन के बाद शबरी का जीवन समाप्त हो गया और वह आध्यात्मिक दुनिया और श्री राम के शाश्वत निवास को प्राप्त कर ली।
जहां पर पूर्व मुखिया शंभू उरांव, जितेंद्र सिंह चेरो, चंदन भुईया, रघुवीर सिंह, सकेंदर भुईयां, बालदेव मेहता, पंचायत समिति जुली भुईयां, संजय भुईयां, विश्वनाथ भुईयां, के साथ भारी संख्या में लोग मौके पर उपस्थित थे।