कसवाखाड़ मे 3 माह से राशन नहीं मिलने पर ग्रामीणो मे आक्रोश, 5 नवंबर तक राशन देने की प्रखण्ड MO ने कही बात

कसवाखाड़ मे 3 माह से राशन नहीं मिलने पर ग्रामीणो मे आक्रोश, 5 नवंबर तक राशन देने की प्रखण्ड MO ने कही बात
पलामू जिला के पाटन प्रखंड के कसवाखाड़ पंचायत के डीलर अवधेश चौहान द्वारा तीन माह से समय पर राशन नहीं मिलने पर ग्रामीणों आक्रोशित है,बताते चले कि झारखंड सरकार द्वारा दो वक्त के मिलने वाला राशन भी अगर गरीब परिवार को तीन माह तक ना मिले तो आप सोच सकते हैं कि उनकी हालत क्या होगी,वहीं ग्रामीण अति सुद्रवर्गी इलाका बूढ़ी बुका चेतना पहाड़ के रहने वाले है ग्रामीणों ने बताया कि राशन को लेकर हम लोग लगातार तीन चार बार आ गए लेकिन हम लोगों को,तीन माह से राशन समय से नहीं मिल पा रहा है जिसे लेकर आज हम लोग डीलर दुकान के सामने हंगामा कर रहे है,जब कार्डधारी लाभुक द्वारा इसकी सूचना प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी सखीचन्द दास को मिला तो मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझा करें मामला को शांत कराया साथ ही बताएं कि अवधेश डीलर को सस्पेंड कर दिया गया है,और मैं 5 नवंबर तक दूसरे डीलर के पास टैग करे राशन वितरण शुरू कर देंगे आप लोगों का जो भी राशन बचा हुआ है वह दूसरे डीलर के पास उपलब्ध करा दिया जाएगा,प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी की आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए!