कोनवाई में प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता शुरू

0

कोनवाई में प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता शुरू

10 दिवसीय प्रतियोगिता में 25 पंचायतों की टीमें ले रहीं भाग

पलामू जिले के पांकी प्रखंड के कोनवाई हाई स्कूल मैदान में प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री फुटबॉल कप प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इस 10 दिवसीय टूर्नामेंट का उद्धाटन पांकी प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद उप प्रमुख अमित चौहान, जिला पार्षद निधि सिंह, भाजपा नेता लाल सूरज, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह, कोनवाई मुखिया पति बृजदेव सिंह, पंचायत समिति लक्ष्मण सिंह, पकरिया मुखिया पति मिंटी वर्मा, डंडार मुखिया प्रद्युमन सिंह, नुरु समिति मिथलेश यादव, शतान्नंद सिंह, पत्रकार कमलेश सिंह, पिंटू कुमार, लौरीक सिंह, संतोष सिंह सिद्धांत, मंच संचालन कर रहे सफी आलम, रेफरी, जहागीर शाह, मुकेश सिंह, रेफरी, कार्तिक सिंह, बीरेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, सौदागर सिंह, बिट्टू पासवान, मानकी सिंह, सुनील शर्मा, अलख सिंह, श्रवन, संजय सिंह, सहित मुखिया, पंचायत समिति,ने गेंद को किक मारकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया व खेल की शुभारंभ हुई। प्रतियोगिता में प्रखंड की 25 पंचायतों की टीमें भाग ले रही हैं. पहला मुकाबल तेतराई व संगालिम पंचायत के बीच खेला गया. तेतराई पंचायत की टीम ने 5 गोल से जीत दर्ज की साथ ही दूसरा टीम पांकी पूर्वी व पकरिया पंचायत के बीच हुई। पकरिया 3 गोल मारकर जीत दर्ज की. मौके पे प्रमुख ने कहा उल्लेखनीय है कि खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत झारखंड की हरेक पंचायत में प्रतियोगिता होगी और पांकी पूरे झारखंड में परचम लहराएगी उम्मीद है। उप प्रमुख ने आयोजकों को भूरी भूरी प्रशंसा की, साथ ही निधि सिंह ने कहा की हमारे धौनी से भी बढ़कर हमारे प्रखंड पांकी में खिलाड़ी हैं जरूरत है अच्छे प्लेटफार्म की, साथ ही भाजपा नेता लाल सूरज ने कहा की फुटबॉल मैच हरेक देश में होती है। और यह खेल से शारीरिक मानसिक बौद्धिक हर तरह की विकास होती है और खेल में भी कुछ अच्छा करने की संभावनाएं बनी रहती है। बशर्ते खेल–खेल की भावना से खेलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *