केतार: ताली मध्य विद्यालय में 278 छात्रों के बीच नोटबुक का वितरण
केतार प्रखंड अंतर्गत ताली मध्य विद्यालय में मंगलवार को एक आयोजन के तहत 278 छात्र-छात्राओं के बीच निशुल्क नोटबुक का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत के मुखिया मुगा साह उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील पांडेय, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, शिक्षकगण शुशील चौबे, दशरथ तिवारी, सुचुन साह, तथा सक्रिय सदस्य नितीश भारद्वाज व रामराज गुप्ता मनीलाल गुप्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन संयोजिका द्वारा किया गया।
मुखिया मुगा साह ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए पढ़ाई के महत्व पर बल दिया और कहा कि पंचायत स्तर पर शिक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। विद्यालय प्रबंधन ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया।

