कांवड़ यात्रा के सैकड़ो श्रद्धालु होंगे रवाना।
पलामू जिले के तरहसी सुभाष चौक से कांवड़ यात्रा के लिए 24/ 7./2025 बृहस्पतिवार को रवाना की जाएगी जिसमें सैकड़ो श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए होंगे रवाना जिसमें मुख्य रूप से व्यवस्थापक राजू पांडे, रामप्रवेश पांडे ,प्रिंस पांडे, अखिलेश सिंह ,ने कहा कि 24 /7/ 2025 को शाम 6:00 बजे 2/2 एसी कोच स्लीपर बस सुभाष चौक से प्रस्थान करेगी जिसमें रांची पहाड़ी मंदिर, ओरमांझी होते हुए चिड़ियाघर ,रजरप्पा ,सूर्य मंदिर, सुल्तानगंज ,देवघर होते हुए बासुकीनाथ, राजगीर ,बोधगया, तुतला भवन ,भवानी ताराचंडी, मुंडेश्वरी, वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज ,विंध्याचल डाला मंदिर, होते हुए फिर से तरहसी वापसी की जाएगी।

