ज्योति प्रकाश महिला b.ed कॉलेज एडवांस्ड मेडिटेशन प्रोग्राम संपन्न हुआ
ज्योति प्रकाश महिला b.ed कॉलेज एडवांस्ड मेडिटेशन प्रोग्राम संपन्न हुआ
गुरुदेव के आशिर्वाद से एवं डाल्टनगंज के आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के अथक प्रयास से कई सालों के बाद एडवांस्ड मेडिटेशन प्रोग्राम प्रवीण एवं उनके सहयोगी अविनाश कुमार वर्मा एवं आशा कुमारी के द्वारा ज्योति प्रकाश महिला b.ed कॉलेज में संपन्न हुआ। आज डाल्टनगंज की मेयर श्रीमति अरुणा शंकर समापन में आई और देख कर बहुत खुश हुई। भविष्य में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
बताते चलें की डाल्टनगंज में ध्यान ज्ञान एवं मौन का चार दिवसीय आर्ट ऑफ़ लिविंग का एडवांस मेडिटेशन प्रोग्राम चलाया जा रहा था जिसमें पटना रांची जमशेदपुर एवं डाल्टनगंज के 19 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिनके नाम निम्नलिखित है–कमलेश कुमार मिश्र
श्रेया राज
पीयूष तुलस्यान
प्रमोद कुमार सिंह नवीन कुमार
कृष्णा कुमारी
कमलकांत पाठक
पप्पू कुमार साह
रमेश चंद्र प्रसाद सोनाराम महतो अमर कुमार गुप्ता राजू ओझा
पूर्णिमा ओझा
परमानंद मेहता
जितेंद्र कुमार राजमुणि सिंह
मुनी देवी
आशा साहद
अंजली कुमारी
उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में डाल्टेनगंज आर्ट ऑफ लिविंग के टीम संदीप कुमार मिश्रा कुलवंत मिश्रा रागिनी कुमारी विवेक कुमार अग्रवाल
राकेश कुमार
सुशील तुलस्यान सुनीता तुलस्यान
डॉ श्वेता एवं अन्य कई लोगों का भरपूर सहयोग रहा जिससे यह कार्यक्रम सफल हो पाया। इस कार्यक्रम के आयोजक कमलेश कुमार मिश्रा ने पूरी जानकारी दी।
