जिला समिति में लिए गए निर्णय के अनुसार प्रखंडों में रामोत्साव और हनुमान जयंती आयोजन के लिए बैठकों का सिलसिला प्रारंभ  :  विहिप पलामू।

0

जिला समिति में लिए गए निर्णय के अनुसार प्रखंडों में रामोत्साव और हनुमान जयंती आयोजन के लिए बैठकों का सिलसिला प्रारंभ  :  विहिप पलामू।

आज विश्व हिंदू परिषद _ बजरंग दल की प्रखंड बैठक प्रखंड मुख्यालय छतरपुर में संपन्न हुआ।  बैठक में विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। 09 अप्रैल से 24 अप्रैल तक राम जन्मोत्सव और हनुमान जयंती के आयोजन पर विचार विमर्श किया गया।  विशेष निर्देश दिया गया कि आचार संहिता के कारण सभी कार्यक्रम मंदिर केंद्रित होंगे।   हनुमान चालीसा पाठ,  सुंदरकांड पाठ इत्यादि सारे कार्यक्रम को मंदिर केंद्रित करना है।  प्रखंड  में कम से कम 51 जगहों पर कार्यक्रम करना तय किया गया है।  यह भी निर्देश दिया गया कि प्रखंड समरसता प्रमुख  प्रखंड में बाबा साहेब अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल को आयोजित करवाने की व्यवस्था करवाएंगे।    05 जून से 15 जून तक प्रशिक्षण में कितने लोग सम्मिलित होंगे,  उसका सूची तैयार कर जिला में भेजने की जिम्मेदारी प्रखंड अध्यक्ष का है। वे विहिप, बजरंग दल, मातृ शक्ति और दुर्गावाहिनी के प्रशिक्षण में जाने वाले प्रशिक्षणार्थियों की सूची बनवाएंगे।  दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति की प्रशिक्षण वर्ग गुमला में होगा।  सभी बातों पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। तत्पश्चात सभा ॐ कार के उच्चारण के साथ संपन्न हुआ।

आज के बैठक में विश्व हिंदू परिषद छतरपुर के प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र कुमार गुप्ता, प्रखंड बजरंग दल संयोजक बिट्टू जॉन, जिला सह मंत्री पप्पू सिंह, जिला बजरंग दल संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता, जिला सेवा प्रमुख गोपाल तिवारी, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख सुरेश वर्मा, जिला बजरंग दल सह संयोजक सोनू सिंह, मोनू गुप्ता, और हिमांशु पांडेय, जिला बलो पासना प्रमुख विकाश कश्यप, कुंदन कुमार पाठक, धनंजय जायसवाल, टोन वर्मा, रिशु कुमार, अंकित कुमार, पंकज कुमार पाठक, गोलू रंजन, विशाल कुमार, नंदन कुमार, सुद्दु विश्वकर्मा, मयंक कुमार, रौशन कुमार,  मिहिर सिंह, सचिन विश्वकर्मा,  सुजीत कुमार यादव, सोनू यादव, आकाश सिंह, ट्विंकल कुमार, सौरभ सिंह, प्रदीप कुमार, प्रिंस कुमार, दुर्गा वाहिनी से निक्की कुमारी,  सत्यम कुमारी,  सोनी कुमारी,  शिवांगी चंद्रा, खुशी चंद्रा, पूजा कुमारी, इत्यादि सैकड़ो कार्यकर्ताओं के सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *