झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक का तबादला होने पर विदाई समारोह का आयोजन

0

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक का तबादला होने पर विदाई समारोह का आयोजन

खरौंधी (गढ़वा) झारखंड राज्य ग्रमीण बैंक खरौंधी शाखा में पदस्थापित मुख्य प्रबंधक नीरज कुमार का तबादला शुक्रवार को कुन्दरी झारखंड राज्य ग्रमीण बैंक शाखा में हो जाने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण व्यापार संघ एवं कर्मियों ने उन्हें सम्मानित करते हुए विदाई दी। वे तकरीबन दो वर्षो से इस शाखा में अपनी सेवा देते आ रहे थे। व्यापार संघ के अध्यक्ष बृज बिहारी द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में वक्ताओं ने उनके कार्यकाल को बेहतर बताया। व्यापार संग एवं बैंक कर्मियों ने फूल माला एवं अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया, इनके कार्यकाल में ग्रामीणों को केसीसी लोन एवं महिला समूह के लोगों को भी लोन आसानी से मिला है। श्री नीरज कुमार का ग्राहकों व बैंक कर्मियों के साथ व्यवहार भी काफी मधुर रहा। इस अवसर पर सीएसपी संचालक पंकज पासवान ने शाखा प्रबंधक को फूल माला अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। वहीं नए शाखा प्रबंधक तपश गोराई का भव्य स्वागत किया गया। विदाई समारोह में बृज बिहारी द्विवेदी सुरेश विश्वकर्मा ,विवेकानंद यादव,माधव प्रजापति,अफलातून अंसारी, श्रवण ठाकुर, अरुण कुमार ,विजय पासवान,मेराज अंसारी सभी ग्रमीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *