झारखंड में राकेश कुमार सिंह और रामाकांत दुबे का ऑटो चालकों द्वारा भव्य स्वागत, जिंदाबाद के नारे

झारखंड प्रदेश डीजल,सीएनजी, ई रिक्शा ऑटो चालक महासंघ के नवनिर्वाचित झारखंड प्रदेश महासचिव राकेश कुमार सिंह एवं पलामू जिला अध्यक्ष रामाकांत दुबे के पलामू आगमन पर मेदिनीनगर स्थित ऑटो स्टैंड में ऑटो चालकों एवं सैकड़ो समर्थकों के द्वारा ढोल बाजा नगाड़ा आदि बजाकर पूरे उत्साह से फूल ढ़ाई क्विंटल के मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया साथ ही ऑटो चालक जिंदाबाद,महासंघ जिंदाबाद, राकेश सिंह जिंदाबाद, रामाकांत दुबे जिंदाबाद आदि गगन भेदी नारेबाजी किया गया तथा छः: मुहान, सादिक चौक, नवा टोली, रेलवे स्टेशन रोड, कचहरी चौक, रेडमाचौक, जीएलए कॉलेज स्थित टेंपो स्टैंड का भ्रमण करते हुए सैकड़ो ऑटो चालक अपने ऑटो के काफिला को लेकर पुण: टेंपो स्टैंड में आकर स्वागत एवं विजय जुलूस को समाप्त किया गया मौके पर मजदूर नेता सह महासंघ के प्रदेश महासचिव राकेश कुमार सिंह ने कहा कि ऑटो चालक की चट्टानी एकता एवं संघर्ष का यह परिणाम है की महासंघ के द्वारा प्रदेश महासचिव का जिम्मेवारी हमे सोपा गया है जिसे मैं पूरी निष्ठा ईमानदारी एवं अपने मजबूत संघर्ष के बदौलत निभाने का काम करेंगे शोषित ऑटो चालकों के शोषण मुक्ति ही हमारा कृत संकल्प है जिसे जरूरत पड़ने पर जान की बाजी लगाकर भी पूरा करने का काम करेंगे। पलामू अध्यक्ष रामाकांत दुबे ने कहा कि राकेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व एवं ऑटो चालकों के चट्टानी एकता का परिणाम है कि आज लगातार तेरहवीं साल मुझे पलामू जिला अध्यक्ष की जवाब दे ही सोपी गई है जिसे पूरा करने के लिए हम कृत संकल्पित हैं एवं ऑटो चालकों के कानूनी अधिकार एवं मान सम्मान तथा स्वाभिमान के लिए हम निरंतर अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे किसी भी कीमत पर ऑटो चालकों का शोषण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौके पर प्रदेश कार्यकारी सदस्य विवेक कुमार सिंह, कुणाल सिंह, गुड्डू शुक्ला, अनिल चंद्रवंशी, संतोष विश्वकर्मा, यासीन अंसारी उर्फ गोल्डन, बिट्टू खान, सहित् सैकड़ो समर्थक शामिल थे।