जीप सदस्य ने चलाया अपने क्रेशर के मजदूरों के बीच मतदाता जागरूकता अभियान

जिला परिषद संतोष पांडे ने चलाया अपने क्रेशर के मजदूरों के बीच मतदाता जागरूकता अभियान!
कहा पहले मतदान, उसके बाद जलपान, उसके बाद हर काम।
चंद्रपुरा, बेरमो: 2024 लोकसभा चुनाव में हो रही कम प्रतिशत मतदान को ध्यान में रखते हुए। भारत निर्वाचन चुनाव आयोग व बोकारो जिला खनन पदाधिकारी के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान गुरुवार को तरंगा घुटवे स्थित अंजनी कुमार पांडे क्रेशर में संचालक सह जिला परिषद सदस्य संतोष पांडे ने अपने क्रेशर के मजदूरों के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। जहां सभी को शपत दिलाते हुए कहा कि। लोकसभा हो या विधानसभा चुनाव 5 साल के बाद ही आते हैं। इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य और जिम्मेवारी बनता है कि बिना भय बिना लालच के ज्यादा से ज्यादा वोट कर लोकतांत्रिक देश को मजबूत करें। उन्होंने यह अभी कहा कि 25 मई को गिरिडीह लोकसभा में चुनाव होना है। आप सभी अपना मताधिकार का प्रयोग कर अच्छे से अच्छे प्रत्याशी को चुने। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे सभी मजदूर भाई बहने से मेरा आग्रह होगा कि,25 मई को हर काम काज छोड़कर पहले मतदान करें उसके बाद कोई काम करें। चाहे जितना भी देर हो आप मतदान कर के ही कम पर आएं। आपका स्वागत होगा। इस मौके पर वीरेंद्र पांडे, जिला परिषद प्रतिनिधि कमलेश दसोंधी, रंजीत चौधरी, विश्वेश्वर पांडे, त्रिलोचन पांडे, मनोज महतो, विष्णु साव, तपस पांडे,लक्ष्मी देवी, तारा देवी, दुर्गा देवी, अनिल महतो समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।