बोकारो: सेफ्टी मानकों की अनदेखी से मजदूर की मौत, ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग पर किया सड़क जाम
बोकारो:- चास प्रखंड के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में एनएच-32 काशीझरिया मोड़ के पास एक मजदूर की मौत हो गई। हादसा तब हुआ, जब बिजली का लोहे का पोल सड़क किनारे लगाया जा रहा था। हाइड्रा की चपेट में आने से मजदूर रशिद अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई।चंदनक्यारी के चंद्रा गांव निवासी रशिद अंसारी ए के एस वेंचर्स कंपनी में ठेका मजदूर के रूप में काम करता था। उसकी बहाली केवल दो दिन पहले ही हुई थी। उसके साथी रफीक अंसारी के अनुसार, रशिद के पास न तो हेलमेट था और न ही सेफ्टी जूते
घटना के बाद ग्रामीणों ने ठेकेदार से उचित मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। जाम के दौरान एंबुलेंस, स्कूल बसों और शादी की गाड़ियों को निकलने दिया गया। पुलिस ने हाइड्रा चालक सबिर हुसैन अंसारी को हिरासत में ले लिया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि सेफ्टी मानकों का पालन न करने की वजह से यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया है।
