“जीएन कॉन्वेंट स्कूल का 10वीं बोर्ड में शानदार प्रदर्शन: सभी 150 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण”
जीएन कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों का 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। निदेशक ने कहा यह परिणाम विद्यालय की मेहनत, अनुशासन व सतत गुणवत्ता की भावना को दर्शाता है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) नई दिल्ली द्वारा जारी 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम में जीएन कान्वेंट स्कूल के छात्र- छात्राओं ने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर विद्यालय परिवार में ख़ुशी का माहौल देखा गया। सभी 150 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पायी सफलता। जीएन कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने दसवीं कक्षा में शानदार प्रदर्शन कर स्कूल व जिले का नाम रौशन किया। स्कूल अपने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा,अनुशासन व संस्कारयुक्त विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु जाना जाता है। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा परिणाम में स्कूल के आदर्श राज ने सर्वाधिक अंक 88% लाकर स्कूल में अपना स्थान बनाया उसने इंग्लिश में 75, हिंदी में 88, मैथ में 86,साइंस 94, सोशल साइंस 95, और आईटी में 91% अंक अर्जित किया वहीं आशुतोष कुमार अभिषेक ने 86% अंक लाकर स्कूल में दूसरे स्थान पर रहे उसने सर्वाधिक हिंदी में 91% तथा सोशल साइंस में 95%अंक प्राप्त किया।रिया कुमारी 86% अंक के साथ अंग्रेजी में 94%हिन्दी में 90,मैथ 74साइंस 88,सोसल साइंस 83 और आईटी में 91% अंक प्राप्त की।शौर्य राज 83%, सत्यम कुमार 83%,आदित्य प्रकाश 83, प्रियांशु कुमार गुप्ता 81%, साक्षी कुमारी 80%,निक्की यादव 80% तथा आयुष राज ने 80% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर रहें। वहीं 150 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी, विषयवार 81 विद्यार्थियों ने डिस्टिंक्शन अंक लाए। उक्त उपलब्धि सभी सफल विद्यर्थियों के मेहनत, अनुशासन व संकल्प शक्ति के साथ साथ विद्यालय की उत्कृष्ट शिक्षण व्यवस्था, शिक्षकों मेहनत का परिणाम है। इस मौके पर अभिभावकों ने सन्तोष व्यक्त करते हुए विद्यालय प्रबंधन को बधाई दी।विद्यालय के निदेशक सह शिक्षाविद मदन प्रसाद केशरी, प्राचार्य चन्द्रभूषण सिन्हा, उपप्राचार्य बीके ठाकुर ने इस शानदार उपलब्धि पर सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि यह परिणाम विद्यालय की मेहनत, अनुशासन और सतत गुणवत्ता की भावना को दर्शाता है।उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना भी की।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक संतोष प्रसाद, वीरेंद्र गुप्ता, नीरा शर्मा, कृष्णा कुमार, मुकेश भारती, नीलम कुमारी, रागिनी कुमारी, शिवानी कुमारी, ऋषभ श्रीवास्तव, सुनीता कुमारी, पूजा प्रकाश, विकास कुमार, जूनियर विंग के इंचार्ज खुर्शीद आलम,सरिता दुबे सहित अन्य लोगों की उपस्थिति सराहनीय रही।



