जबरन अवैध संबंध बनाने के आरोप में धुरकी पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
जबरन अवैध संबंध बनाने के आरोप में धुरकी पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सगमा पंचायत के सोनडीहा गांव निवासी राजेंद्र यादव के 21 वर्षीय पुत्र अवधेश यादव ने अपने ही गांव में जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप में पिड़ित परीवार को लिखित आवेदन के आधार पर धुरकी थाना में आवेदन दिया वहीं धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि पिडीता के लिखित आवेदन के आधार पर धुरकी थाना में एफआईआर 7.7.24 को हुई थी ।धुरकी थाना काण्ड संख्या 97/24, धारा 64(1) 351/3/ भारतीय न्याय संहिता के आरोपी पीड़िता के साथ घर में प्रवेश कर जबरन अवैध संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक के हिरासत में भेजा दिया गया है।
