जाति प्रमाण पत्र फर्जी पुष्टि के बाद भी नहीं हुआ अभी तक सेविका पर करवाई।

जाति प्रमाण पत्र फर्जी पुष्टि के बाद भी नहीं हुआ अभी तक सेविका पर करवाई।

*आवेदिका कविता कुमारी ने उपायुक्त पलामू को लिखित आवेदन देकर जांच करने के लिए किया माँग

सेविका के चयन प्रक्रिया में किया गया पैसो पर लीपा पोती।

पलामू जिले के नौड़ीहा बाजार प्रखंड के कुहकुह गाँव में वर्ष 2023 में आंगनबाडी सेविका पद के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया । जिसमें कुल पांच आवेदन प्राप्त हुआ था जो दो आवेदन को छोड़कर शेष आवेदन को विचारधीन मे रखा गया जबकी आरक्षित सीट ओबीसी थी। नौड़ीहा बाजार प्रखंड के तत्कालीन बाल विकास परियोना पदाधिकारी व महिला पर्यवेक्षक के निगरानी ग्राम सभा करायी गई थी। जबकी आवेदक संजू कुमारी पति राजेंद्र यादव व कविता कुमारी पति विकास कुमार यादव शेष बचे । जबकी आवेदिका संजू कुमारी के मायके उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में है जबकी पलामू जिले के नौड़ीहा बाजार अंचल कार्यालय से संजू कुमारी यादव पिता शंकर यादव के नाम से जाति प्रमाण निर्गत किया गया है। आखिर कार इस जाति प्रमाण निर्गत क्यों और कैसे हुआ है? इसके बावजूद भी अधिकारी ने आनन -फानन मे पदाधिकारी ने संजू कुमारी यादव के चयन कर आगे की करवाई के लिए अग्रसित कर दिया गया। इससे प्रतीत होता है कि इस मामला मे अधिकारी के द्वारा मोटी रकम लेकर फर्जी जाति प्रमाण पत्र के पुष्टि होने के बाद भी आवेदिका संजू कुमारी यादव पति राजेंद्र यादव के नियुक्ति पत्र दी गई। आवेदिका कविता कुमारी ने द्वारा उपायुक्त पलामू को लिखित आवेदन देकर जांच की मांग किया है। कविता कुमारी ने लिखित आवेदन दर्शाया है अंचल कार्यालय के पत्रांक 479 दिनांक 29/11/2024 के आलोक मे जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को जांच कर आगे की करवाई के लिए पत्र भेजी गई है , फर्जी जाति प्रमाण पत्र के पुष्टि भी हो गई है । कविता कुमारी ने समाज कल्याण पदाधिकारी से मुलकात करने के बाद कहा जाता है कि आगे की करवाई के लिए उप विकास आयुक्त पलामू के फाइल भेज दी गई। जब उप विकास आयुक्त से मिलने के बाद पता चला कि अभी तक चयन प्रक्रिया को रद्द नहीं किया गया। कविता कुमारी ने लाचार व विवश होकर उपायुक्त पलामू को लिखित आवेदन देकर नव नियुक्त सेविका संजू कुमारी को चयन प्रकिया रद्द करने के लिए गुहार लगाई है।