जाति, धर्म के रंग में नहीं बल्कि आपसी भाईचारा के रंग में रंगने का संदेश देता है होली : मिथिलेश ठाकुर
जाति, धर्म के रंग में नहीं बल्कि आपसी भाईचारा के रंग में रंगने का संदेश देता है होली : मिथिलेश ठाकुर
पूर्व मंत्री के आवास पर होली मिलन समारोह आयोजित
फोटो -कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार
फोटो -उपस्थित पूर्व मंत्री व अन्य
गढ़वा। झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के गढ़वा स्थित आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में बाहर से आये कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की। शुक्रवार एवं शनिवार को श्री ठाकुर के आवास पर भव्य होली मिलन कार्यक्रम आयोजित की गई। इसमें काफी संख्या में झामुमो सहित महागठबंधन दल के कार्यकर्ता, प्रबुद्धजन, गढ़वावासी एवं अधिकारीगण शामिल हुए। पूर्व मंत्री ने अबीर गुलाल लगाकर सबों को होली की बधाई दी। उसके बाद लोगां ने स्वादिष्ट व्यंजनां का आनंद लिया।
मौके पर पूर्व मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि होली आपसी प्रेम, सौहार्द एवं भाईचारा का त्यौहार है। इस दिन सभी लोग आपसी भेदभाव भुलाकर प्रेम एवं भाईचारे के रंग में रंग जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस होली से सभी गढ़वावासियों के जीवन में नया रंग, नया उमंग, सुख, समृद्धि एवं शांति का संचार हो। श्री ठाकुर ने कहा कि होली हम सभी को जाति एवं धर्म के रंग में नहीं बल्कि आपसी भाईचारा के रंग में रंगने का संदेश देता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्रामपुर विधायक नरेश प्रसाद सिंह, एसडीओ संजय कुमार, झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिलाध्यक्षर तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, जितेंद्र सिन्हा, गुरूदत, ओमप्रकाश गुप्ता, चंदन जायसवाल सहित काफी संख्या में लोग एवं पदाधिकारीगण मौजूद थे।

