जैश समर्थक मौलाना शेर बहादुर की अज्ञात ने की हत्‍य;

0

जैश समर्थक मौलाना शेर बहादुर की अज्ञात ने की हत्‍या
दुनिया कराची। पाकिस्तान के कट्टरपंथी उपदेशक और आतंकी संगठन जैश समर्थक मौलाना शेर बहादुर की हत्‍या कर दी गई। पेशावर के खैबर पख्तूनख्वा में ‘अज्ञात’ लोगों ने उनकी हत्या कर दी है।

जैश ए मोहम्मद के आतंकवादी यूनुस खान की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मारी थी। आतंकवादी यूनुस खान जैश ए मोहम्मद के लिए भर्ती का काम करता था। इससे पहले आतंकवादी मौलाना रहिमुल्लाह तारिक की हत्‍या कर दी गई थी। वह जैश ए मोहम्मद का आतंकवादी और मौलाना मसूद अजहर का करीबी था। वह भारत के मोस्‍ट वांटेड आतंकवादियों की सूची में शामिल था।भारत के एक दुश्मन लश्कर ए-तैयबा के पूर्व कमांडर अकरम खान की भी पहले बाजौर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उसे अकरम गाजी भी कहा जाता था। अकरम ने 2018 से 2020 तक लश्कर में भर्ती का कार्य किया था। भारत के खिलाफ जहर भी उगलता था।

आतंकियों की हत्याओं का सिलसिला जारी है। पहले भी मुफ्ती कैसर फारूक, खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़, एजाज अहमद अहंगर, बशीर अहमद पीर, शाहिद लतीफ, और सैयद खालिद रजा जैसे आतंकियों को अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया था। ये हमले आतंकियों की नींद को उड़ा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *