इसी वर्ष 7 फरवरी को हुई थी महिला की शादी अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली

इसी वर्ष 7 फरवरी को हुई थी महिला की शादी अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली
मेदिनीनगर। पाटन थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव निवासी विनीत सिंह उर्फ सरदार की पत्नी सिमरन उर्फ सुखी देवी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी जिससे कः गंभीर रूप से घायत हो गईं। परिजनों ने उन्हें तुरंत इलाज के लिए मेदिनीनगर शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने सिमरन को मृत घोषित कर दिया।घटना के संबंध में मृतका के पिता ब्रजेंद्र सिंह, जो कुंड मोहल्ला के निवासी हैं, ने बताया कि 7 फरवरी 2025 को उनकी बेटी सिमरन उर्फ सुखीं देती का विवाह पाटन ना क्षेत्र के नीडीहा गांव निवासी स्वर्गीय निर्मल सिंह के पुत्र विनीत सिंह से हुआ था। शादी के बाद से विनीत सिंह का संपर्क एक अन्य महिला से था जिसका सिमरन विरोचा करती थी। इसी विवाद को लेकर सोमवार को पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद सिमरन को गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौत हो गईघटना की सूचना मिलते ही शहर थाना के एएसआई रामजी दास, टाइगर मोबाइल का जवान मधु कुमार एवं अस्पताल पुलिस चौकी के जवान विकास कुमार अस्पतं त बहुत्ते और परिजनों से घटना की जानकारी लेकर छानबीन शुरू कर दी है।