हुसैनाबाद स्थित समता स्कूल परिसर में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन
हुसैनाबाद शहर के अमन चैन मोहल्ला में स्थित समता स्कूल परिसर में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया इसका शुभारंभ विद्यालय के निर्देशक सह प्रधानाचार्य अक्षय कुमार चौहान, विनोद चौधरी, संतोष मिश्रा, किरण देवी अंजली सिंह, बेबी शेख,सुधांशु कुमार सिंह,ओम प्रकाश सिंह, अनुज कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह,राहुल कुमार चौहान, दीपक प्रजापति, विकास कुमार,दशरथ कुमार , कार्तिक कुमार, सलोनी कुमारी, शिल्पा कुमारी, रेशमा सैयद,रिमझिम देवी, उम्म सैयद, गार्ड नंदू प्रजापति, अनूप पांडे, परिचायिका राजवंती देवी आदि ने मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण करने के बाद दीप प्रज्वलित कर किया. प्रधानाचार्य के द्वारा अभिभावकों एवं शिक्षकों की अंतिम में समापन के दौरान अभिभावकों को सभी प्रश्नों का उत्तर सौहार्दपूर्ण तरीके से समस्या का समाधान कर दिया गया तत्पश्चाप उपस्थित सभी अभिभावक माता एवं पिता ने संगोष्ठी का प़शंसा किया।
